पेशावर के पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर में घुसे दो सुसाइड बॉम्बर, तीन की मौत

इस्लामाबाद/नई दिल्ली । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में सोमवार को फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर आतंकियों ने बड़ा हमला कर दिया। हमला भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, दो सुसाइड बॉम्बर ने हेडक्वार्टर पर धावा बोला। पहले हमलावर ने मेन गेट पर विस्फोट किया और दूसरा कंपाउंड के अंदर घुस गया। इस हमले में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “पहला सुसाइड बॉम्बर कॉन्स्टेबुलरी के मुख्य द्वार पर फटा और दूसरा अंदर चला गया। स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है।”
इलाका घेराबंदी, अंदर और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
धमाकों के तुरंत बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया। आशंका है कि कुछ आतंकी अभी भी भीतर मौजूद हैं। सुरक्षा बल इमारत की सर्चिंग कर रहे हैं और समय समय पर फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें FC चौक मेन सदर इलाके में धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
पुलिस ने कही यह बात
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पुलिस अधिकारी मियां सईद अहमद ने पुष्टि की है कि “FC हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है। कई धमाके हुए हैं। जवाबी कार्रवाई जारी है और इलाका पूरी तरह घेर लिया गया है।”
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
इस साल की शुरुआत में क्वेटा में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर के बाहर कार बम धमाके में कम से कम दस लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। लगातार हो रहे ऐसे हमले पाकिस्तान में बढ़ती अस्थिरता और सुरक्षा चुनौतियों की ओर इशारा करते हैं।




