मनोरंजन

मैनेजर के सपोर्ट में जुबिन गर्ग की पत्नी, FIR के बाद याद दिलाई लॉकडाउन की घटना

जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जुबिन की पत्नी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, सिद्धार्थ-जुबिन भाई जैसे हैं। आप सबको याद होगा 2020 में जब जुबिन की सर्जरी हुई थी उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाना पड़ा था। लॉकडाउन के वक्त सब बंद था तब सिद्धार्थ ने हमारी मदद की थी। यहां तक कि वही बस से जुबिन को मुंबई लेकर गए थे और उन्हें वहां से वापस भी लाए थे।

गरिमा ने आगे कहा कि जुबिन हमेशा सिद्धार्थ के साथ खड़े रहते थे। मैं यही चाहती हूं कि सिद्धार्थ-जुबिन की अंतिम यात्रा में शामिल हों और आप लोग भी उनके प्रति किसी तरह के नकारात्मक विचार न रखें। मुझे भी सिद्धार्थ के सपोर्ट की जरूरत है और उसके बिना यह सब हैंडल करना मुश्किल हो जाएगा।
जुबिन गर्ग का अंतिम दर्शन

असम सरकार ने जुबिन के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में रखा जाएगा।
हार्ट अटैक से निधन हो गया

प्रसिद्ध गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता जुबिन गर्ग (52) का शुक्रवार को सिंगापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान लेजरस आइलैंड पर तैरते हुए उन्हें दौरा पड़ा। सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाते समय दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पत्नी गारिमा साइकिया गर्ग ने बताया कि जुबिन को पहले भी दौरा पड़ चुका था, लेकिन इस बार बच न सके। पोस्टमॉर्टम शनिवार को हुआ।
असम में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित है

असम में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित है। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम या उत्सव नहीं होगा। मुख्य सचिव ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट शेयर कर कहा, “असम सरकार अत्यंत दुःख के साथ सूचित करती है कि जीवन से भी महान कलाकार, सांस्कृतिक प्रतीक, फिल्म निर्माता और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में मित्रों, अनुयायियों और प्रशंसकों के अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा। सभी से अनुरोध है कि वे असम के प्रिय सपूत की अंतिम यात्रा को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने और उसे सदैव स्मरण रखने योग्य विदाई बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।”
जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा शोक

इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी जुबिन गर्ग के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “जुबिन का असम के लिए महत्व शब्दों से परे है। वे बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी। उनकी आवाज लोगों को ऊर्जा देती थी, संगीत सीधे मन और आत्मा से जुड़ता था। उन्होंने ऐसा शून्य छोड़ा जो कभी न भरेगा।” उन्होंने जुबिन को ‘असम का पसंदीदा रॉकस्टार’ कहा और ‘शांति से आराम करो’ की कामना की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button