एल्विश यादव की चमकी किस्मत, वेब सीरीज में एंट्री, भोपाल में चल रही शूटिंग

एल्विश यादव लगातार दो रियलिटी शो जीतने में कामयाब रहे अब एल्विश की किस्मत चमक गई है और अब वह सिर्फ रियलिटी शो तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि वह वेब सीरीज में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके हाथ एक बड़ी वेब सीरीज लगी है और इसी के जरिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया है। वेब सीरीज का नाम क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है मध्य प्रदेश के भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है, जिसमें एल्विश यादव भी हिस्सा ले रहे हैं।
एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर पहचाने जाते थे, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अचानक से (वाइल्ड कार्ड के तौर पर) उनकी एंट्री हुई और वह शो के विनर भी बन गए। इसके बाद वह लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आए और यहां भी उन्होंने जीत दर्ज की
तेजी से बढ़ रही है एल्विश यादव की शोहरत
लगातार रियलिटी शोज में नजर आने वाले एल्विश यादव की शोहरत में अचानक से और इजाफा हो गया। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या पहले से ही अधिक थी जिसमें और इजाफा होता जा रहा है।
वेब सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं एल्विश यादव
इंडिया टुडे के मुताबिक सोर्स ने बताया है कि एल्विश यादव काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में उतरने का मन बना रहे थे और अब उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। एल्विश यादव एक वेब सीरीज के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं और अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर एल्विश यादव की हद ज्यादा एक्साइटेड हैं।
50 करोड़ है एल्विश यादव की नेटवर्थ
एल्विश यादव के नेटवर्थ की बात करें तो वह अपने यूट्यूब चैनल, म्यूजिक वीडियो और रियलिटी शो जीतकर अच्छा खासा पैसा कमा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए बताई जाती है। अकेले लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से ही उनकी एक करोड़ के आसपास की कमाई हुई है