खेल

‘खेलना ही नहीं चाहिए…’ भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, पूर्व खिलाड़ी का बयान हुआ वायरल

इस साल एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने वाली है। पिछली बार की तरह इस साल भी एशिया कप का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस दौरान जिस मैच की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो भारत पाकिस्तान का महामुकाबला है। जी हां, टूर्नामेंट में 14 सितंबर को दोनों चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं। हालांकि अभी तक भारत की तरफ से इस मैच को खेलने पर किसी भी तहर की प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है।

14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हिंदुस्तान में काफी विरोध हो रहा है। कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस का मानना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। इस मुकाबले का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में अब भारत के एक पूर्व खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने को लेकर आपत्ती जताई है।

भारतीय टीम को नहीं खेलना चाहिए- केदार जाधव

एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबला का विरोध होने लगा है। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि “मुझे लगता है कि इंडियन टीम को खेलना ही नहीं चाहिए। शायद टीम इंडिया न भी खेले। हालांकि, भारतीय टीम जहां भी खेलेगी, वहां जीतेगी, लेकिन ये मैच खेला ही नहीं जाना चाहिए।”

22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थिक आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में कायरना हरकत करते हुए 26 पर्यटकों की जान ली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए उसके 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसके बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते काफी खराब हो गए। इसका असर खेल पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है। भारतीय फैंस चाहते हैं कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चलना चाहिए। ये ही कारण था कि विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीडेंड्स में इंडिया चैंपियन ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलने से मना कर दिया था।

इस वक्त सोशल मीडिया में फैंस व कुछ पूर्व खिलाड़ियों का पाकिस्तान के साथ मुकाबले को लेकर एक समान रुख सामने आ रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button