
पटना–बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। 243 सीटों के इस बंटवारे के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजीपी आरव्ही) को 29 सीटें मिली हैं, और गठबंधन के अन्य दो सहयोगी दल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) तथा हिंदुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) (एचएएम एस) को 6-6 सीटें दी गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसकी पुष्टि जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की।




