मनोरंजन

नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पा राव X अनिरुद्ध: ‘मद्रासी’ के ‘उनाधु एनाधू’ (Unadhu Enadhu) से म्यूज़िकल स्टॉर्म

नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर शिल्पा राव ने आने वाली तमिल साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर मद्रासी (5 सितम्बर को रिलीज़) के ट्रैक ‘उनाधु एनाधू’ को अपनी आवाज़ दी है। यह गाना अब रिलीज़ हो चुका है और इसमें वो सारे एलिमेंट्स हैं जो इसे अल्टीमेट पार्टी नंबर बना सकते हैं। मेलोडियस धुनों का फ्लेवर, गिटार स्ट्रिंग्स का जादू, पॉप वाइब के साथ एड्रेनालिन रश, हाई नोट्स और इम्प्रेसिव वोकल रेंज—‘उनाधु एनाधू’ शिल्पा राव की चार्टबस्टर लिस्ट में एक और मज़बूत ऐडिशन बनने जा रहा है।

शिल्पा ने नए दौर के म्यूज़िकल स्पेस को बेशरम रंग, कावाला, छुट्टामल्ले, चलेया, इश्क जैसा कुछ, नॉट रमैय्या वसतावैय्या जैसे गानों से परिभाषित किया है। ऐसे में ‘उनाधु एनाधू’ भी उनकी डिस्कोग्राफी का अहम हिस्सा बनेगा। बॉलीवुड में अपनी मज़बूत पहचान बनाने के बाद शिल्पा साउथ इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी छुट्टामेले, ओ माय बेबी, कावाला और अब ‘उनाधु एनाधू’ जैसे गानों से अपनी मौजूदगी बढ़ा रही हैं, जो रोड ट्रिप्स के लिए भी टॉप पिक साबित हो सकता है।

शिल्पा की डिस्कोग्राफी में गानों के अलग-अलग फ्लेवर्स देखने को मिलते हैं और यही पहलू बताता है कि वो कितनी वर्सटाइल सिंगर हैं। पेप्पी नंबर से लेकर सोलफुल बैलेड्स तक—जैसे हाल ही के मेगाहिट ‘सैयारा’ का ‘बरबाद’—नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर शिल्पा राव हर तरह के दर्शकों के लिए अपने म्यूज़िकल स्पेस में अलग पहचान बना रही हैं।

फिलहाल शिल्पा राव अपने नेशनल अवॉर्ड विन से ताज़ा-ताज़ा उत्साहित हैं। हाल ही में घोषित 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में उन्हें जवान फिल्म के गाने ‘चलेया’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का सम्मान मिला है, जिसने उन्हें म्यूज़िकल पावरहाउस के रूप में स्थापित कर दिया। हर गाने को अपनी एनर्जी और इंफेक्शियस वोकल्स से सजाने वाली शिल्पा राव का ‘उनाधु एनाधू’ भी उनके फैन्स और दर्शकों के दिलों में ज़रूर जगह बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button