छत्तीसगढ़

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत दुर्ग यातायात पुलिस की ड्रिंक-एंड-ड्राइव कार्यवाही में तीन गुने से अधिक वृद्धि

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत दुर्ग यातायात पुलिस की ड्रिंक-एंड-ड्राइव कार्यवाही में तीन गुने से अधिक वृद्धि

दुर्ग . यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2024 के जनवरी से अक्टूबर माह के बीच ड्रिंक-एंड-ड्राइव के विरुद्ध कुल 239 कार्यवाहियां की गई थीं, जबकि इसी अवधि में वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 911 हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुने से अधिक है। प्रत्येक मामले में संबंधित वाहनों को जप्त कर विधिवत प्रकरण तैयार कर न्यायालय भेजा गया है। सेंट्रल एवेन्यू रोड भिलाई को कम्पल्सरी हेलमेट-वियरिंग ज़ोन घोषित किए जाने तथा ड्रिंक-एंड-ड्राइव पर लगातार की जा रही कार्रवाई का सकारात्मक परिणाम नागरिकों में हेलमेट उपयोग एवं यातायात नियमों के प्रति बढ़ती जागरूकता के रूप में परिलक्षित हो रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Untitled-6-10-480x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Untitled-8-8-462x1024.jpg


दिनांक 19.11.2025 को जिलेभर में संचालित विशेष अभियान के दौरान ड्ड्रिंक-एंड-ड्राइव के कुल 28 प्रकरण दर्ज किए गए तथा सभी वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजे गए।
अपील:
दुर्ग यातायात पुलिस सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें, नशे की अवस्था में वाहन न चलाएँ तथा यातायात नियमों का पालन कर ऑपरेशन सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button