छत्तीसगढ़

प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक सह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

राजनीतिक दलों को बूथवार मुद्रित व डिजिटल प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध करायी गई

22 जनवरी तक लिए जाएंगे दावा-आपत्ति, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को

गौरेला पेंड्रा मरवाही, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक सह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और मीडिया को जिले में संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप (ड्रॉफ्ट) मतदाता सूची 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की गई। मतदाता सूची की बूथवार मुद्रित व डिजिटल प्रतियां सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गयी। साथ ही बताया गया कि सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in एवं जिले की वेबसाइट gaurela-pendra-marwahi.gov.in पर प्रदर्शित की गई है। दावा एवं आपत्ति अवधि 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो युवा वोटर 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या 1 अक्टूबर 2026 तक हो जाएंगे, उन्हें फार्म-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी योग्य युवा वोटरों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि सभी मतदाताओं एवं सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता से 18 दिसम्बर 2025 तक जिले में कुल 2 लाख 56 हजार 530 मतदाताओं में से 2 लाख 30 हजार 120 मतदाताओं ने अपने गणना पत्रक जमा करवाएं जो एसआईआर के प्रथम चरण में व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। इस चरण की सफलता उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही 1 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 5 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 7 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा 330 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। 8 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों सहित उनके क्षेत्रिय प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता के साथ 920 बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किए गए। बैठक सह प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक, सीईओ जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button