नाइट राइडर्स ने जीता खिताब, पोलार्ड ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टूर्नामेंट के हीरो

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 के फाइनल के समापन के साथ ही क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। गयाना में खेले गए फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ। इस रोमांचक मैच में त्रिनबागो ने आखिरी तक टक्कर देने के बाद 3 विकेट से जीत दर्ज कर CPL 2025 का खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार CPL का खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम की। वहीं, इस चैंपियन बनने के दौरान टीम के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने भी अपना जलवा दिखाया और क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कायरन पोलार्ड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैसे तो ये ट्रॉफी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को मिली, लेकिन इस ट्रॉफी के लिए उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का जबरदस्त साथ मिला। उन्होंने इस दौरान पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से टीम को भरपूर साथ दिया। इसके साथ ही कायरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। अब वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताब के साथ ही पोलार्ड का ये 18वां खिताब बना। इसके साथ ही उन्होंने उनके ही साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा डाला। ब्रावो 17 ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी हैं। यदि बात करें पोलार्ड की तो वो IPL, MLC, BPL, CSA T20 चैलेंज और ILT T20 का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं।




