छत्तीसगढ़
नो हेलमेट- नो पेट्रोल की पहले ही दिन ही निकली हवा

रायपुर। जब तक लोग ही नहीं चेतेंगे..किसी मुहिम का सफल हो पाना संभव नहीं हैं. भले ही कोई एसोसिएशन या प्रशासंन दंभ भर ले। बहुत ही जोर शोर से प्रचारित किया गया कि पहली सितंबर से शहर के पेट्रोल पम्प में बगैर हेलमेट किसी को भी पेट्रोल नहीं मिलेगा,लेकिन आज बराबर पेट्रोल मिलते रहा। प्राय: अधिकांश जगहों पर यही नजारा था।
अब पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि एक दो दिन में लोग सचेत हो जायेंगे,उन्हे बताया जा रहा है। जिन लोगों ने हेलमेट लगा रखा था वे सवाल कर रहे थे कि आखिर नियम पालन कराने में ढिलाई क्यों? कुछ जगहों पर हुज्जतबाजी भी होते रही,लेकिन पेट्रोल बराबर मिलते रहा। देखें कब तक अमल में आता है या फिर एक प्रयोग साबित होकर अभियान फेल हो जाता है।