इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें 7 दिनों की पूरी कमाई

इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’, जो ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है, इस वर्ष की सबसे चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में शामिल रही है। फिल्म एक ऐसी महिला की भावनात्मक और कानूनी लड़ाई को चित्रित करती है, जिसे अपने ही पति द्वारा किए गए अन्याय के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। संजीदा विषय, दमदार संवाद और कलाकारों के प्रभावशाली अभिनय के बावजूद, फिल्म अपनी रिलीज के बाद उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है।
‘हक’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन पूरे हो गए हैं। शुरूआती दिनों में फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ जरूर मिला, लेकिन यह थिएटर्स में मजबूत पकड़ बनाने में नाकाम रही। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 3.35 करोड़ तक पहुंच गया, और तीसरे दिन 3.85 करोड़ की कमाई की, जो इसका अब तक का सबसे अच्छा कलेक्शन रहा।
हक की रफ्तार धीमी
हालांकि सप्ताह के दिनों में फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई। चौथे दिन केवल 1.05 करोड़, पांचवें दिन 1.75 करोड़, जबकि छठे दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वहीं, सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सातवें दिन ‘हक’ ने लगभग 1.10 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म की एक हफ्ते की कुल कमाई 14 करोड़ रुपये हो गई है।
हक हिट होगी या फ्लॉप
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हक’ का कुल निर्माण बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है। ऐसे में पहले हफ्ते में केवल 14 करोड़ की कमाई इसे सीधा नुकसान की श्रेणी में ले जाती है। फिल्म अभी अपने आधे बजट की रिकवरी से भी लगभग 6 करोड़ रुपये दूर है। वहीं, किसी फिल्म को ‘हिट’ का टैग पाने के लिए उसकी लागत से दोगुनी कमाई जरूरी होती है, जो ‘हक’ के मामले में फिलहाल लगभग नामुमकिन लग रहा है।
आगे की कमाई पर भारी पड़ेगी नई रिलीज
14 नवंबर को अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज होने जा रही है। एक बड़ी स्टारकास्ट और फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता को देखते हुए ट्रेड विशेषज्ञ मान रहे हैं कि नई रिलीज ‘हक’ की पहले से ही धीमी कमाई पर बड़ा असर डालेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और गिरावट देखी जा सकती है। कुल मिलाकर, ‘हक’ एक पावरफुल स्टोरी और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।




