
पुलिस को झूठी लूट की घटना होने की सूचना देकर गबन करने वाले आरोपी को चंद घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचनाकर्ता ही निकला मास्टर माइंट जिसके कब्जे से नकदी ₹11,79,800 रु एवं लैपटॉप किया गया बरामदल
सायबर टीम पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से सूचनाकर्ता को पूछताछ करने पर, मनगढ़ंत झूठी कहानी को बताया
बम्हनीडीह से चांपा मार्ग ग्राम पूछेली गांव के पास मुख्य मार्ग बीते दिनांक 01.08.25 को दोपहर 01 बजे को लूट की घटना थाना बहमनीडीह को प्राप्त हुए हुआ था
आरोपी दीपेश देवांगन पिता शत्रुघ्न देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी चोरिया थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा
दीपेश देवांगन निवासी चोरिया द्वारा थाना बाम्हनीडीह में लगभग शाम 5 बजे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपने पूर्व से व्यावसायिक परिचित ग्राम करनौद से किरीत सिन्हा नामक व्यक्ति से 11,79,800/- रुपए प्राप्त कर यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहा था।
इसी दौरान बम्हनीडीह के आगे पूछेली, अमोदी गांव के पास पहुंचा था तभी बाइक में सवार तीन लड़कों ने जिसमें से दो ने स्कार्फ और बांधा था और एक ने टोपी पहनी थी उससे लिफ्ट मांगी और उसके नहीं रुकने पर उन तीनों पीछा करके बाइक सामने अडाकर मारपीट करके उसके बैग में लगभग 11,79,800 रु एवं लैपटॉप को लूट कर ग्राम पूछेली के पास अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर नकदी रकम और स्वयं का लैपटॉप लूट लिए जाने की बम्हनीडीह पुलिस को सूचना दी गई।




