छत्तीसगढ़

आप पहले होते तो शायद हम अपने नहीं खोते, नेतृत्वकर्ताओं को धन्यवाद एवं आभार: योगेश्वरानंद “योगी”

आज छत्तीसगढ़ अपने उस पीड़ा से बाहर आने के कगार पे है जहां व्यक्ति अपने ही व्यक्ति के ऊपर प्रहार करने मजबूर था।
चाहे कोई व्यक्ति सेना में भर्ती हो कर किसी नक्सल पर प्रहार करता था या कोई नक्सल बनकर सेनाओं पर दोनों अपने ही खून के प्यासे की स्थिति निर्मित हो जाती है जब किसी के ऊपर एक दूसरे पे दुश्मनी का जिद या हिंसा का व्यवहार समा जाए।
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर आगमन हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी से योगेश्वरानंद ने ने कहा आज बस्तर की स्थिति बदल रही है, विकास ने रफ्तार पकड़ लिया है, हमने भी अपने खोए है। मैं महसूस कर सकता हूं उस क्षण को अगर देश के ऐसे प्रधान मंत्री, देश के ऐसे गृह मंत्री, राज्य के ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के रणनीतिकार गृहमंत्री पहले इस धरा पर होते तो शायद हम अपने नहीं खोते।
पर ऐसे नेतृत्वकर्ताओं को मैं धन्यवाद देता हूं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने बस्तर को विकसित बनाने का स्वप्न देखा। बस्तर के दुःख को अपना समझा। बस्तर के मूल स्थिति को जाना एवं समझा परिणामस्वरूप मिला कि आज बस्तर के लाल हैं वो हिंसा के मार्ग को छोड़ कर अपने मुख्यधारा में लौट रहे हैं। बस्तर ओलम्पिक विकास अद्वितीय उदाहरण है। युवाओं में आज अलग जुनून दौड़ रहा है बच्चों से लेकर बूढ़े तक राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित होने योगदान में शामिल होने अग्रसर हुए। यह आदिवासी क्षेत्र का विकास नहीं तो और क्या है!

यह स्वर्णिम अवसर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में , माननीय अमित शाह जी के रणनीति से , माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के अथक प्रयास का परिणाम है।
बस्तर का लक्ष्य एवं संकल्प जल्द ही पूर्ण होने है मैं आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का, मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जी का कि आपके योजनाओं के बाद अब किसी मां का गोद, भाई की कलाई और पिता को अपना पुत्र नहीं खोने देंगे इसीलिए हम कहते हैं विश्वास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी।
बस्तर के प्रगति को स्वर्ण सा इतिहास बनाने के लिए पुनः धन्यवाद एवं आभार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button