मनोरंजन

कॉलेज के दिनों में हुई छेड़छाड़, तब नहीं पता था गुड टच और बैड टच, भारती सिंह का छलका दर्द

भारती सिंह आज देश की सबसे पॉपुलर और सफल कॉमेडियन मानी जाती हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर से उन्होंने लाखों लोगों के दिल जीते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। बचपन से ही संघर्ष देखने वाली भारती ने हाल ही में अपने कॉलेज के दिनों से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा साझा किया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।

दरअसल, भारती सिंह ने बिजनेस कोच और कंटेंट क्रिएटर राज शमानी से बातचीत में बताया कि उनके साथ कॉलेज के समय में छेड़छाड़ हुई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें यह तक समझ नहीं था कि गुड टच और बैड टच क्या होता है।

भारती सिंह के साथ हुई थी छेड़छाड़

भारती ने बताया कि उस समय उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। वह कॉलेज के दिनों में कॉमेडी स्किट्स करके कुछ पैसे कमाती थीं। लेकिन सुबह कॉलेज जाने के लिए उन्हें 5 बजे बस पकड़नी पड़ती थी, जिसमें ज्यादातर दूध वाले सफर करते थे और बहुत भीड़ रहती थी।

उन्होंने आगे कहा कि “लगातार डेढ़ साल तक मुझे समझ ही नहीं आया कि कोई गलत तरीके से छू रहा है। मुझे लगता था कि शायद कोई गिर रहा है और गलती से हाथ लग गया। जब किसी ने कसकर पकड़ा तो मुझे एहसास हुआ, लेकिन फिर भी मैं यही सोचती रही कि शायद यह गलती से हुआ होगा।”

गुड टच और बैड टच को नहीं समझ पाती थीं कॉमेडियन

भारती सिंह ने आगे कहा कि जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं, उन्हें गुड टच और बैड टच का फर्क समझ आया। उन्होंने बताया कि उस दौर में न तो मां और न ही बहनें इन बातों पर खुलकर बात करती थीं, जिससे वह अनजान रहीं।

कॉमेडियन ने यह भी बताया कि जब उन्हें सच्चाई समझ आई तो उन्होंने अपने अंदर हिम्मत जगाई। उन्होंने कहा “फिर मेरे अंदर की भारती जागी और मैंने कई लड़कों को कोहनियां मारीं। चाहे उसके बाद मेरे हाथ कांपे हों, लेकिन मैंने किसी को बख्शा नहीं।” आपको बता दें, आज भारती सिंह एक शानदार जिंदगी जी रही हैं। उन्होंने राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की है और दोनों का एक बेटा है, जिसे प्यार से वो ‘गोला’ बुलाती हैं और उसके साथ अक्सर इंस्टाग्राम रील्स भी बनाती रहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button