खेल

एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक एशेज में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। खेले गए दो टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है।

एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह जोश टंग को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। गस एटकिंसन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पहले दो मैचों में एटकिंसन सिर्फ तीन विकेट ही लेने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका औसत 78.66 रहा है।

गस एटकिंसन के अलावा प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड की टीम एडिलेड में जीत हासिल करके सीरीज को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में इंग्लैंड की नजरें सिर्फ और सिर्फ जीत पर टिकी हुई है.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।
एशेज सीरीज 2025-26 में ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला गया था। यह मुकाबला महज दो दिनों में ही खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 132 रनों पर ही ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिली। वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में 164 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला। ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो, इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड 241 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button