
सोने और चांदी की कीमतें छलांग पर छलांग लगाकर रोज नया रिकॉर्ड बना रहीं हैं। शहर में सोने का भाव 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1,33,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के भाव जीएसटी के साथ 1,86,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गये।
बिना जीएसटी के मार्केट में सोना जहां 1,30,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 1,83,300 रुपये प्रति किलो चल रही है। धनतेरस से पहले दोनों कीमती धातुओं ने नया रिकॉर्ड बनाने के बावजूद लोगों में सोने और चांदी की चमक कम होती नजर नहीं आ रही है। दिवाली की तरह सराफा मार्केट में चमक रहा है।
कम कैरेट वाले गहनों पर बढ़ा रुझान
कीमतों को देखते हुए त्योहार पर ग्राहक कम कैरेट वाले गहनों को पसंद कर रहे हैं। धनतेरस और दिवाली पर शगुन के तौर पर सोने और चांदी की खरीदारी पारंपरिक है। इसे देखते हुए सराफा व्यापारियों ने भी मार्केट में हल्के वजन के गहनों की रेंज पेश की है।




