छत्तीसगढ़

रजत जयंती महोत्सव 2025 : छत्तीसगढ़ बहुत ही सुघ्घर, बढ़िया, सुव्यवस्थित राज्य है- स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव

रायपुर,

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने संविधान सभा सदस्य दुर्ग जिले के दाऊ घनश्याम गुप्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि दुर्ग जिला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और गौरवशाली परंपरा वाला क्षेत्र रहा है, जिसने खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत ही सुघ्घर, बढ़िया, सुव्यवस्थित राज्य है। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गंज मंडी परिसर दुर्ग में जिला स्तर पर राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन का उद्घाटन करते हुए  उक्त विचार व्यक्त किए।

छत्तीसगढ़ी लोकगीत, देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां

इस अवसर पर गंज मंडी परिसर दुर्ग में छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति, लोककला और परंपरागत उत्सव की झलक देखने को मिली।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, देशभक्ति गीत और फिल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। पूरा परिसर तालियों की गूंज और उत्साह से भर उठा, जहाँ संस्कृति, संगीत और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ राज्य पूर्व प्रधानमंत्री  श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने दुर्गवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। छत्तीसगढ़ राज्य का विकास पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है।  मंत्री श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवा रायपुर में राज्योत्सव का शुभारंभ किया गया तथा उन्होंने  छत्तीसगढ़ के लोकतंत्र के गौरव, नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण भी किया ।

छत्तीसगढ़ का खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम देश के लिए मॉडल बना

मंत्री श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहले बीमार और गरीब राज्य कहा जाता था, लेकिन राज्य निर्माण के बाद सरकारों के सतत प्रयासों से आज राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की नींव श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी, जिसके परिणामस्वरूप आज राज्य का प्रत्येक गाँव पक्की सड़कों से जुड़ चुका है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों और गरीबों के हित में देश का पहला खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम लागू किया, जो आगे चलकर पूरे देश के लिए एक मॉडल बना। आज डीबीटी प्रणाली के माध्यम से धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुँचाया जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण और सुशासन की दिशा में अग्रसर छत्तीसगढ़

मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में सुशासन को सशक्त करने के लिए सुशासन और अभिसरण विभाग की स्थापना की गई है। यह देश का पहला राज्य है, जहाँ 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह एक हजार रुपए की राशि डीबीटी प्रणाली के माध्यम से प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज वित्तीय प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास, युवाओं को रोजगार, आदिवासी समाज की उन्नति और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास और आम जनता के जीवन स्तर में सुधार के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

राज्य की विभूतियों का हुआ सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विभूतियों को सम्मानित किया गया है। मंत्री श्री यादव ने पद्मश्री श्री जे.एम. नेल्सन, श्रीमती सबा अंजुम, श्री राधेश्याम बारले, श्रीमती उषा बारले तथा श्रीमती तीजन बाई के परिजनों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। श्री यादव ने कहा कि इन विभूतियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह, कला और परंपरा का संगम

राज्योत्सव की संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत और नृत्य के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया। पूरा परिसर तालियों और जयघोषों से गूंज उठा। पूरे आयोजन में उल्लास, अनुशासन और छत्तीसगढ़ी आत्मीयता का वातावरण रहा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष छ.ग. तेलघानी विकास बोर्ड श्री जितेन्द्र साहू, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सरस्वती बंजारे, संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एसएसपी सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button