तस्कीन अहमद ने रचा इतिहास, T20I में बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक विकेट लेते ही इतिहास रचा। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा किया। वो ऐसा करने वाले बांग्लादेश के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
30 वर्षीय तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को आउट करके अपना 100वां विकेट पूरा किया। वह शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 100 बल्लेबाजों को आउट करने वाले तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं।
तस्कीन अहमद ने फरहान को रिशाद हुसैन के हाथों कैच करवाया। उसके बाद तस्कीन ने शाहीन अफरीदी को जाकिर अली के हाथों कैच करवाया। अपने अंतिम ओवर में तस्कीन ने मोहम्मद नवाज को आउट करके इस मैच में तीसरा विकेट लिया। मोहम्मद नवाज 25 रन बनाकर आउट हुए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट
गेंदबाज़ मैच खेले विकेट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मुस्ताफिजुर रहमान 119* 150* 6/10
शाकिब अल हसन 129 149 5/20
तास्किन अहमद 82* 102* 4/16
मेहदी हसन 67* 62* 4/11
शरीफुल इस्लाम 54 58 3/17
रिशाद हुसैन 47 56* 3/18
एशिया कप के सुपर-4 में खेले जा रहे यह मुकाबला तस्कीन का 82वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। तस्कीन ने 82 मैचों में कुल 102 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे 149 विकेट के साथ शाकिब और 150 विकेट के साथ मुस्ताफिजुर रहमान मौजूद हैं। तस्कीन को भारत के खिलाफ पिछले मैच में प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।
एशिया कप 2025 में तस्कीन अहमद का प्रदर्शन
विरोधी टीम ओवर रन विकेट स्थान दिनांक
हांग कांग 4 38 2 अबू धाबी 11 सितंबर 2025
अफगानिस्तान 4 34 2 अबू धाबी 16 सितंबर 2025
श्रीलंका 4 37 1 दुबई 20 सितंबर 2025
पाकिस्तान 4 28 3 दुबई 25 सितंबर 2025
एशिया कप 2025 में दुबई में चल रहा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना भारत से होगा। फाइनल का मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारत ने बुधवार 24 सितंबर को दुबई में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इससे पहले भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मैच में रविवार 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 172 रन का लक्ष्य महज 18.5 ओवरों में 6 विकेट से हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी।




