व्यापार

चांदी की कीमत में हुआ जबरदस्त इजाफा, महीने के अंत तक ₹1,21,000 किलो तक जा सकता है भाव, जानें वजह….

गोल्ड की तरह अब निवेशक चांदी में भी निवेश बढ़ा रहे हैं। क्योंकि चांदी में मूल्य की बढ़त की वजह से संभावनाएं असीम हैं। साथ ही शादियों का सीजन भी अगले कुछ महीनों में शुरू होने वाला है, जिसकी वजह से चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। हालांकि इसकी कीमत में तेजी की और भी कई वजहें हैं। देश के प्रमुख कमोडिटी बाजारों पर आज सबकी नजर है। आज चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। बीते गुरुवार 7 अगस्त को सटोरियों के सौदे बढ़ा देने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 968 रुपए से बढ़कर 1,14,623 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। MCX पर सितंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का भाव भी 968 रुपए यानी 0.85% से बढ़कर 1,14,623 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। इसमें कुल 16,647 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों की राय में सटोरियों की तरफ से नए सौदे करने से चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखी जा रही है। मौजूदा ग्लोबाल मार्केट में तेजी से बदलाव भी चांदी की कीमतों में इजाफे का एक प्रमुख कारण है। घरेलू मांग की बढ़त, वैश्विक आर्थिक स्थिति, निवेश का सुरक्षित विकल्प और साथ ही साथ फेस्टिव सीजन की शुरूआत चांदी की कीमतों को बढ़ाने की असल वजह है।

चांदी की बढ़ती कीमत की यह है असल वजह

राखी और जन्माष्टमी के कारण चांदी की कीमत बढ़ती चली जा रही है। उपहार देने के लिए लोग चांदी के गहने खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, जिसकी वजह से चांदी की घरेलू मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है। साथ ही सिल्वर की औद्योगिक मांग भी अच्छी रही है, जिससे कीमतों की बढ़त को अच्छा सहयोग मिल रहा है।

अगस्त के अंतिम हफ्ते तक चांदी की रेट छूएगी आसमान

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि, चांदी का यह बुलिश ट्रेंड फिलहाल बने रहने की पूरी उम्मीद है। अगर अंतरराष्ट्रीय स्थिति यूं ही बनी रहती हैं और भारतीय बाजार में चांदी की मांग बरकरार रहती है, तो अगस्त के अंतिम हफ्ते तक ही 1 किलो चांदी ₹1,21,000 या उससे अधिक के स्तर को छू सकती है। ग्राहकों को सलाह है कि, कीमतों के इस ट्रेंड में सतर्कता बरतें और लंबे निवेश में अपनी हाथ आजमाईश करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button