खेलछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

विधायक, कलेक्टर सहित सभी वर्ग के लोगों ने मैराथन, रस्साकसी आदि खेल गतिविधियों में हुए शामिल खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों-कोचेस को किया गया सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर आज तीन दिवसीय खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। खेल उत्सव में विधायक श्री मरपची, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी, मीडिया एवं सभी वर्ग के लोगों ने मैराथन, रस्साकसी आदि विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल हुए।

विधायक श्री मरपची ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद जी के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया गया है। ओलंपिक में भारत ने हॉकी में 8 बार स्वर्ण पदक हासिल किए हैं, जिसमें 3 बार मेजर ध्यानचंद के सहयोग से प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल जरूरी है, खेलों को हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं कोचेस को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि खेल में मेजर ध्यानचंद के अमूल्य योगदान के लिए हम उनके जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2019 में राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन ‘हिट इंडियन मोमेंट’ का शुरूआत किया। केंद्र और राज्य सरकार की मंशा थी कि इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल उत्सव मनाया जाए। इसी मंशा के अनुरूप जिले में तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल में आज मैराथन दौड़, फिट इंडिया, शपथ, आउटडोर खेल एवं मनोरंजन गतिविधियां तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

खेल दिवस के अवसर पर 30 अगस्त को सद्भावना क्रिकेट मैच, स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, इंडोर गेम एवं फिटनेस टॉक कार्यक्रम होगा। समारोह के तीसरे एवं अंतिम दिन 31 अगस्त को साइक्लोथॉन, सायकल रैली का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने सभी वर्ग के लोगों से किसी न किसी खेल से जुड़ने और अपने शरीर को स्वस्थ रखने की अपील के साथ ही सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज 19 वर्षीय बालक-बालिका की टीम ने रिले रेस में हिस्सा लिया। रस्साकसी में बालिका वर्ग एवं मीडिया और जनप्रतिनिधियों के बीच खेला गया। कबड्डी में बालक-बालिका की टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन दिया। समारोह में जिले के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकरा एवं भंवर सिंह गोवाश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, खेल अधिकारी सीमा डेविड, गणमान्य नागरिक राकेश चतुर्वेदी, बृजलाल राठौर, खिलाड़ी, कोचेस, व्यायाम शिक्षक, मीडिया एवं नगरवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button