Uncategorized

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

रायपुर । मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए सफेमा (SAFEMA) के तहत गांजा तस्कर राकेश वर्मा की करीब 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जप्त की है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों के आर्थिक ढांचे को तोड़ने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत 20 मई 2025 को मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम छड़िया में दबिश देकर मोहन सिंह कोशले उर्फ राकेश (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4 लाख 18 हजार 410 रुपये आंकी गई।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि जप्त गांजा राकेश वर्मा, पिता रूपू राम वर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम खपरीडीहखुर्द, थाना खरोरा का था। जांच में सामने आया कि राकेश वर्मा लंबे समय से गांजा तस्करी और बिक्री के अवैध धंधे में लिप्त है। घटना के बाद से वह फरार है और उसकी लगातार तलाश की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी खरोरा द्वारा राकेश वर्मा और उसके परिजनों के नाम पर गांजा तस्करी से अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जप्त करने के लिए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर सफेमा कोर्ट, मुंबई भेजा गया। प्रतिवेदन में बताया गया कि आरोपी और उसके परिवार के नाम दर्ज संपत्तियां मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध आय से खरीदी गई हैं।

सफेमा कोर्ट, मुंबई के आदेश के आधार पर रायपुर पुलिस ने ग्राम खपरीडीहखुर्द, थाना खरोरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्थित 13 प्लॉट (भूमि) को जप्त किया है। इन अचल संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को केवल जेल ही नहीं, बल्कि उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों से भी हाथ धोना पड़ेगा। SAFEMA के तहत की गई यह कार्रवाई अन्य तस्करों के लिए भी कड़ा चेतावनी संदेश है।

रायपुर पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी राकेश वर्मा की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button