Uncategorized
रायपुर के होटल में टेक्नो पार्टी के दौरान बवाल, मारपीट और तोड़फोड़ से मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात एक होटल में आयोजित टेक्नो पार्टी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। आपसी विवाद में एक गैंग ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नया रायपुर स्थित ऐलसवेयर होटल में टेक्नो पार्टी चल रही थी। इसी दौरान राहुल गवली गैंग और पार्टी में शामिल शुभम लेखवानी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और राहुल गवली गैंग के लोगों ने शुभम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने होटल परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात नाच-गाना चल रहा था, तभी कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और एक युवक पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में मारपीट के पीछे आपसी और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।




