भारत

आज से ‘मिशन बंगाल’ पर PM मोदी…देंगे 3200 करोड़ की सौगात, चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट और फर्टिलाइजर फैक्ट्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां वे करीब 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें नदिया जिले में NH-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग का उद्घाटन और उत्तर 24 परगना जिले में बारासात–बाराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग का शिलान्यास शामिल है।

ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक अहम संपर्क मार्ग के रूप में विकसित होंगी। इनके पूरा होने से यात्रा का समय लगभग 2 घंटे घटेगा, ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को ही असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे। दोपहर करीब 3 बजे वे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और उसका निरीक्षण भी करेंगे। यह टर्मिनल लगभग 1.4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और सालाना करीब 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। यह देश का पहला नेचर-थीम आधारित एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसकी डिजाइन असम की जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है।

प्रधानमंत्री 21 दिसंबर को सुबह गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप जाएंगे, जहां असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। लगभग 10,600 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना किसानों के लिए बेहद लाभकारी मानी जा रही है। इसके शुरू होने से असम और आसपास के राज्यों की उर्वरक जरूरतें पूरी होंगी, आयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button