Uncategorized
निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर

एकता जन विकास समिति, तात्यापारा मोमिनपारा रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वाधन में दिनांक 14.12.2025, रविवार को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक मरहूम गुलाम हसनैन के अज़ाखाने तात्यापारा हॉडीपारा, रायपुर (छ.ग.) में निः शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसके अंतर्गत सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय, फाफाडीह रायपुर (छ.ग.) द्वारा ऑखों की निः शुल्क जांच की गई सर्व धर्म के लोगों को नेत्र रोग संबंधित परामर्श भी लोगों की दिया गया शिविर में समिति द्वारा 202 लोगों का पंजीयन किया गया, एवं अत्यंत गरीब मरीजों का मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र संबंधित रोगों का उपचार हॉस्पिटल द्वारा न्यूनतम शुल्क में किये जाने की आश्वासन समिति को दिया गया। शिविर में सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष महोबिया के मार्गदर्शन की टीम जिसमें सुश्री शाहिन परवीन, श्री सूरज मिश्रा जी, श्री मंगेश साहू, सुश्री करीना साहू, एवं श्री शुभम उपस्थित रहे और अपनी निः शुल्क सेवायं दी। समिति द्वारा सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया एवं शिविर में डॉ. राकेश नायक (बी.ए.एम.एस.डी.सी.बी.) द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच की निः शुल्क सेवाएं आम नागरिक को प्रदान की गई। समिति द्वारा उनका भी अभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
मंच का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इक्तेदार हैदरी द्वारा किया गया शिविर में समिति के अध्यक्ष श्री हैदर अली, श्री अजादार हुसैन (सचिव), श्री मोहम्मद इक्तेदार हैदरी (कोषाध्यक्ष), श्री मोहम्मद ज़हीर (उपाध्यक्ष), श्री शारिक हैदरी (संयुक्त सचिव) तथा सभी सदस्य श्री गौहर अली, श्री हैदर अली, श्री अम्मार हैदर, श्री आदिल असगर हैदरी, श्री इम्तियाज हुसैन श्री मोहम्मद मुकारम, श्री रिजवान हैदर, श्री मोहम्मद नवाजिश, श्री एजाज हुसैन, एवं श्री मोहम्मद शबीब इस सफल आयोजन में अपना सहयोग एवं पूर्ण योगदान दिया।
जिसके अंतर्गत सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय, फाफाडीह रायपुर (छ.ग.) द्वारा ऑखों की निः शुल्क जांच की गई सर्व धर्म के लोगों को नेत्र रोग संबंधित परामर्श भी लोगों की दिया गया शिविर में समिति द्वारा 202 लोगों का पंजीयन किया गया, एवं अत्यंत गरीब मरीजों का मोतियाबिंद एवं अन्य नेत्र संबंधित रोगों का उपचार हॉस्पिटल द्वारा न्यूनतम शुल्क में किये जाने की आश्वासन समिति को दिया गया। शिविर में सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष महोबिया के मार्गदर्शन की टीम जिसमें सुश्री शाहिन परवीन, श्री सूरज मिश्रा जी, श्री मंगेश साहू, सुश्री करीना साहू, एवं श्री शुभम उपस्थित रहे और अपनी निः शुल्क सेवायं दी। समिति द्वारा सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया एवं शिविर में डॉ. राकेश नायक (बी.ए.एम.एस.डी.सी.बी.) द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच की निः शुल्क सेवाएं आम नागरिक को प्रदान की गई। समिति द्वारा उनका भी अभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
मंच का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इक्तेदार हैदरी द्वारा किया गया शिविर में समिति के अध्यक्ष श्री हैदर अली, श्री अजादार हुसैन (सचिव), श्री मोहम्मद इक्तेदार हैदरी (कोषाध्यक्ष), श्री मोहम्मद ज़हीर (उपाध्यक्ष), श्री शारिक हैदरी (संयुक्त सचिव) तथा सभी सदस्य श्री गौहर अली, श्री हैदर अली, श्री अम्मार हैदर, श्री आदिल असगर हैदरी, श्री इम्तियाज हुसैन श्री मोहम्मद मुकारम, श्री रिजवान हैदर, श्री मोहम्मद नवाजिश, श्री एजाज हुसैन, एवं श्री मोहम्मद शबीब इस सफल आयोजन में अपना सहयोग एवं पूर्ण योगदान दिया।
महोदय आप से निवेदन है कि अपने लोेकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने का आप से सहयोग एवं अनुरोध है।




