खेल

Ranji Trophy 2025-26 के लिए विदर्भ की टीम का ऐलान

रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से होगा। गत विजेता विदर्भ की टीम अपने पहले मुकाबले में नागालैंड का सामना करेगी। यह मुकाबला 15 से 18 अक्टूबर तक बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड’ पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए विदर्भ ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है।

अक्षय वाडकर की अगुवाई में शिवम देशमुख और प्रफुल्ल हिंगे को नगालैंड के खिलाफ बेंगलुरू में रणजी ट्रॉफी सत्र के शुरूआती मैच के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया। पिछले सीजन में विदर्भ की टीम ने फाइनल में केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था।

रणजी ट्रॉफी की गत विजेता टीम विदर्भ को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, बड़ौदा और नगालैंड की टीम को शामिल किया गया है। हाल में हुए ईरानी कप में विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

विदर्भ की टीम इस बार करुण नायर के बिना उतरेगी। करुण नायर फिर से कर्नाटक की टीम में शामिल हो गए हैं। करुण नायर ने पिछले सीजन में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और जीत दिलाने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी। हालांकि करुण नायर की जगह कर्नाटर के रविकुमार समर्थ को विदर्भ की टीम में शामिल किया गया है।

टीम में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हर्ष दुबे भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में 69 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ को दानिश मालेवार के साथ टीम में शामिल किया गया है।उस्मान गनी विदर्भ टीम के कोच बने रहेंगे जबकि धर्मेंद्र अहलावत को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

रणजी ट्रॉफी के लिए विदर्भ की टीम

अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, यश राठौड़ (उप-कप्तान), हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े, यश ठाकुर, नचिकेत भूटे, दर्शन नलकांडे, आदित्य ठाकरे, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल हिंगे, अक्षय कर्णेवार, ध्रुव शौरी, आर समर्थ।

सहयोगी स्टाफ: उस्मान गनी (मुख्य कोच), धर्मेंद्र अहलावत (सहायक कोच), युवराज सिंह दसौंधी (ताकत और कंडीशनिंग), डॉ. नितिन खुराना (फिजियो), अजिंक्य सावले (वीडियो विश्लेषक), भूषण झाडे (मालिशकर्ता), यश थोराट (साइडआर्म थ्रो), और जितेंद्र धारभे (प्रबंधक)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button