अश्विन जाएंगे विदेश! इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, अब UAE और ऑस्ट्रेलिया में करेंगे धमाका

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आए, लेकिन गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए। 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 7 विकेट लिए। कुछ महीनों बाद अश्विन ने IPL से भी दूरी बना ली, ताकि उन्हें विदेशी लीगों में खेलने का रास्ता साफ हो।
BBL और ILT20 से मिला ऑफर
अभी बड़ी खबर यह है कि अश्विन दो प्रमुख विदेशी T20 लीगों में खेल सकते हैं। ये हैं UAE की इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL)। खबरों के अनुसार, अश्विन ने ILT20 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वहीं, BBL में कई फ्रेंचाइजी ने उन्हें खेलने का ऑफर दिया है। इनमें सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स शामिल हैं।
अश्विन को इनमें से किसी एक टीम का चयन करना होगा। उनके लिए यह मौका इसलिए खास है क्योंकि UAE और ऑस्ट्रेलिया लीग का शेड्यूल कुछ हद तक टकरा रहा है, लेकिन उनके लिए रास्ता निकाला गया है। BBL 2025-26 14 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी को समाप्त होगी, जबकि ILT20 10 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। अश्विन ILT20 से शुरुआत करेंगे और उसके बाद BBL में हिस्सा लेंगे।
ILT20 में चार सीजन के बाद पहली बार ऑक्शन हो रहा है। अश्विन ने इसके लिए अपने नामांकन की पुष्टि कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि छह में से कोई एक फ्रेंचाइजी उनकी नीलामी में रुचि दिखाएगी। BBL के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन संकेत हैं कि कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और ब्रिटेन की द हंड्रेड में खेलने की संभावना भी बनी हुई है।
T20 अनुभव और ताकत
अश्विन का अनुभव उन्हें इन विदेशी लीगों में बेहद कीमती खिलाड़ी बनाता है। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही टीमों के लिए फायदा पहुंचा सकती हैं। कुल मिलाकर आर अश्विन ने 333 T20 मैचों में 317 विकेट चटकाए हैं और 1233 रन भी बनाए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि अश्विन आखिरकार BBL में किस टीम की जर्सी पहनकर खेलते हैं।
Follow Navbharatlive whatsapp




