एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर चुकता किया 11 साल पुराना हिसाब

कप्तान लिटन दास (39 गेंदों पर 59 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में हांगकांग को सात विकेट से हराकर अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की। यह मैच गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
कप्तान लिटन दास की 39 गेंदों में खेली गई 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी इस जीत की नींव रही। मैच गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 14 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।
11 अतिरिक्त रनों ने खड़ी की परेशानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत तेज रही। परवेज हुसैन इमोन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन आयुष शुक्ला की गेंद पर कैच थमा बैठे। दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि, हांगकांग की ओर से की गई 11 अतिरिक्त रन की चूक ने बांग्लादेश को पावरप्ले में 51 रन तक पहुंचा दिया।
तीसरे विकेट ने जोड़े 95 रन
इसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और समझदारी से रन बनाए और स्ट्राइक रोटेट कर पारी को संतुलन में रखा। लिटन ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तेजी से रन बटोरे। उन्होंने ईशान खान और यासिम मुर्तजा की गेंदबाजी पर आक्रामक रुख अपनाया।
तौहीद हृदॉय ने दिलाई जीत
हालांकि, 59 रन बनाकर लिटन दास अतीक इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। तब तक बांग्लादेश मैच पर पूरी तरह से कब्जा जमा चुका था। अंत में तौहीद हृदॉय ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले, हांगकांग की पारी में निजाकत खान ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि जीशान अली ने 30 रनों की अहम पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 2 विकेट लेकर सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की, जबकि रिशाद हुसैन ने भी दो विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने एशिया कप 2014 में हांगकांग से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया और टूर्नामेंट में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की मजबूत शुरुआत की।