छत्तीसगढ़
चावल गोदाम के कीड़े होने से शहर के लोग परेशान, प्रशासन मौन, वीडियो वाइरल

रायपुर . गोबरा नवापारा में आज कल लोग एक अजीब से कीड़े से परेशान है. यह कीड़ा लोगों के शरीर में चढ़ जा रहा है और इसके काटने से लोगों को बहुत खुजलाहट होती है प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है और ना ही किसी प्रकार की दवा का छिड़काव कर रहा है . लोगों का कहना है कि यहां पर राइस गोदाम है जिसके कारण यह कीड़े पूरे शहर में फैल गए हैं .प्रशासन को चाहिए कि तुरंत ही इस पर कार्रवाई करें और दवा का छिड़काव करें नहीं तो आने वाले समय में लोग इस कीड़े काटने से कोई गंभीर बीमारियों में ना फंस जाए.