सैयारा के निर्देशक मोहित सूरी ने अहान पांडे को बताया छपरी

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्मी दुनिया भर में 413 करोड़ का कारोबार सिर्फ 13 दिन में कर चुकी है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म के लीड कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में बातचीत की। अहान पांडे के बारे में उन्होंने बताया कि वह एनर्जी से भरे हुए हैं। सैयारा में मुझे उसकी जरूरत नहीं थी, मैं किसी और प्रोजेक्ट में आहान पांडे की उस एनर्जी को यूज करूंगा। वह पूरे टिकटॉकर हैं और पूरे छापरी हैं।
मोहित सूरी ने कमल नाहटा को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि अहान पांडे खुद यह जानना चाहते थे कि उनकी कास्टिंग कैसे हुई? मोहित ने बताया कि जब फिल्म की 50% शूटिंग पूरी हो चुकी थी तब अचानक से एक दिन अहान पांडे ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमन्ना से कहा कि मैंने आखिर ऑडिशन में ऐसा क्या किया था? जो मुझे चुन लिया गया, मुझे बोला गया था, तुम ही सही हो। मोहित सूरी ने बताया कि वह अहान पांडे की यह बात सुनकर हैरान नहीं हुए क्योंकि उन्हें पता था कि यह एनर्जी से भरा हुआ है।
बातचीत के दौरान मोहित सूरी ने यह बताया कि अहान पांडे का एक छिपा हुआ रूप भी है वो मैं किसी और प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करूंगा। वह जिस तरह से नाचता है, वह एक गैलरी मैन है। फ्रंट वेंचर्स के लिए नाचता है। आपने वो वीडियो देखा नहीं है जो हटा दिए गए। टिकटॉकर है यह लड़का पूरी तरह से छापरी है। यह गेइटी गैलेक्सी बॉय है।
मोहित सूरी ने अनीत पड्डा के बारे में बताया कि अनीत पड्डा की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और उसका इस फिल्म में बखूबी इस्तेमाल किया गया है। मोहित सूरी के काम की अगर बात करें तो वह बेहतरीन लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी फिल्म सैयारा में 13 दिनों में दुनियभर के बॉक्स ऑफिस पर 413 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 13 दिनों के बावजूद फिल्म के औसत कारोबार की अगर बात करें तो इसका प्रतिदिन का कलेक्शन 7 करोड़ से ऊपर बना हुआ है।